फर्रुखाबाद: वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण SIR की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ा दिए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) ने इस दौरान अधिक से अधिक कार्य करने और वोटो को सुधरवाने की रणनीति बनाई है। इसके तहत जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने विधानसभा वार बैठकर निर्धारित करके रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष के निर्देशन में शुक्रवार को चारों विधानसभाओं में अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्थान पर बैठकर आयोजित होगी जिनमें एस ए आर से संबंधित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे और फिर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की गणित बनाएंगे ।उन्होंने बताया की विधानसभा सदर की जिम्मेदारी बैठक करने के लिए डा.नवल किशोर शाक्य को सौंप गई है।
इसी तरीके से कायमगंज विधानसभा में मारिया आलम भोजपुर विधानसभा में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत अमृतपुर विधानसभा में डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव की देखरेख में यह मीटिंग होगी उन्होंने बताया कि जिले के एस आई आर प्रभारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी अखिलेश कटियार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।


