जनपद में इंस्पेक्टरों की नई तैनाती, SP ने किए महत्वपूर्ण फेरबदल

0
19

फर्रुखाबाद। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा थानों के कार्य प्रदर्शन में तेजी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बीती देर रात तीन महत्वपूर्ण इंस्पेक्टरों की नई तैनाती कर दी। एसपी द्वारा किया गया यह फेरबदल जिले की policing व्यवस्था में एक अहम कदम माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन में तैनात तीन निरीक्षकों को तुरंत प्रभाव से विभिन्न थानों पर भेजा गया है।
निरीक्षक योगेंद्र सिंह सोलंकी को कोतवाली मोहम्मदाबाद की कमान सौंपी गई है।
निरीक्षक श्रीमती नीतू यादव अब कोतवाली फतेहगढ़ में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी।
निरीक्षक इंद्रजीत सिंह को थाना राजेपुर भेजा गया है, जहां उनसे अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की अपेक्षा है।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि इस तैनाती का उद्देश्य फील्ड में अनुभवी एवं दक्ष अधिकारियों को उचित जिम्मेदारी सौंपकर जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि बदलते हालात और अपराध नियंत्रण की प्राथमिकताओं को देखते हुए प्रशासन लगातार आवश्यक कदम उठा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नए अधिकारियों के आने से थानों में कार्यकुशलता बढ़ने की उम्मीद है। वहीं पुलिस विभाग के भीतर भी इस नए फेरबदल को एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here