फर्रुखाबाद। कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने किया रात्रि भ्रमण, नाइट ड्यूटी व गश्त की सघन चेकिंग जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा देर रात रात्रि भ्रमण किया गया। इस दौरान जनपद भर में संचालित नाइट ड्यूटी, रात्रि गश्त एवं पुलिस पिकेटों की सघन चेकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं सड़कों पर उतरकर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी परखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रात्रि भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय अपराधों की रोकथाम के लिए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की प्रभावी चेकिंग अत्यंत आवश्यक है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद के संवेदनशील स्थानों, बैंकों, एटीएम, पेट्रोल पंपों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि नियमित पेट्रोलिंग से अपराधियों में भय बना रहता है और आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रभावी नाइट पुलिसिंग जनपद की शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पुलिस बल को आमजन से शालीन व्यवहार रखने, शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने तथा हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों से संवाद किया और उनकी समस्याएं भी सुनीं।






