25.6 C
Lucknow
Saturday, March 8, 2025

दिशा बैठक में भिड़े सपा सांसद और भाजपा विधायक, तीखी नोकझोंक के बीच बहिष्कार के बाद दोबारा बैठक में लौटे भाजपाई

Must read

चंदौली: जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई। बैठक के दौरान रॉबर्ट्सगंज से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद छोटेलाल खरवार और सैयदराजा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुशील सिंह आपस में भिड़ गए। इसी दौरान सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण यादव और मुगलसराय से भाजपा विधायक रमेश जायसवाल के बीच भी तीखी नोकझोंक हो गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करना था, लेकिन इसमें विकास से ज्यादा पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच बहस देखने को मिली। भाजपा विधायकों का आरोप था कि बैठक के दौरान पिछड़ी जाति से आने वाले भाजपा विधायक रमेश जायसवाल का सपा विधायक प्रभुनारायण यादव ने अपमान किया। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने बैठक का बहिष्कार कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद वे दोबारा बैठक में शामिल हो गए।

जातिगत टिप्पणी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच पूरा हुआ बैठक का एजेंडा

बैठक के दौरान नेताओं की तीखी बहस “तुम-तुमाड़” भाषा से लेकर जातिगत टिप्पणियों तक पहुंच गई, जिससे माहौल काफी गर्मा गया। हालांकि, काफी विवाद के बाद बैठक संपन्न हुई।

सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण यादव ने मुगलसराय से भाजपा विधायक रमेश जायसवाल का अपमान किया।
सपा नेताओं की तरफ से बैठक को अनावश्यक रूप से बाधित किया गया।

इस बैठक की अध्यक्षता चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने की। बैठक के दौरान जिले के कई विकास कार्यों की समीक्षा होनी थी, लेकिन विवाद के चलते बैठक में ज्यादा समय आरोप-प्रत्यारोप में ही निकल गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article