28.2 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

सपा विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित किया गया, सभी पदों से भी हटाया गया

Must read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी की विधायक पूजा पाल (MLA Pooja Pal) को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सभी पदों से हटाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई उनकी हालिया सार्वजनिक टिप्पणियों के बाद की गई है, जिसमें उन्होंने यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा था कि “मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को सीएम योगी ने मिट्टी में मिलाने का काम किया है।” पूजा पाल का यह बयान पार्टी लाइन से हटकर माना गया और इसे सपा नेतृत्व ने अनुशासनहीनता के तौर पर देखा। इसके बाद पार्टी आलाकमान ने तत्काल प्रभाव से उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया।

सपा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पूजा पाल ने पार्टी की मूल विचारधारा और नीतियों के खिलाफ जाकर सार्वजनिक मंच से बयानबाजी की, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न सिर्फ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है, बल्कि संगठन से जुड़े सभी दायित्वों से भी मुक्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर था। अतीक अहमद की हत्या के बाद पूजा पाल ने कई मौकों पर योगी सरकार की कार्रवाई की सराहना की थी, जिससे वह सपा नेतृत्व की नाराजगी झेल रही थीं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पूजा पाल आगे क्या राजनीतिक रास्ता अपनाती हैं — क्या वह निर्दलीय राजनीति करेंगी या किसी नई पार्टी में शामिल होंगी। फिलहाल उनका निष्कासन प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article