25.1 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में सपा महिला सभा ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन

Must read

उरई (जालौन)। मैनपुरी सांसद एवं समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर समाजवादी महिला सभा ने कड़ा विरोध जताया है।

मंगलवार को महिला सभा की जिलाध्यक्ष कुसुमलता सक्सेना के नेतृत्व में महिला नेताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। कुसुमलता सक्सेना ने कहा कि डिंपल यादव सदैव महिला सशक्तिकरण और सम्मान की मिसाल रही हैं।

 

उनके खिलाफ सार्वजनिक मंच से की गई अभद्र टिप्पणी न केवल एक सम्मानित सांसद का अपमान है, बल्कि समस्त महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली है। उन्होंने एसपी से आग्रह किया कि मौलाना साजिद रशीदी पर एफआईआर दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश सचिव रश्मि पाल, जिला महासचिव पारुल खरे, मांडवी निरंजन (पूर्व जिलाध्यक्ष), विनीता वर्मा, ममता देवी, सुशीला पाल, मीरा राठौर, मुन्नी यादव, विमलेश यादव सहित महिला सभा की अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article