फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में होने बाले पंचायत चुनाव (panchayat elections) और उसके तुरन्त बाद होने बाले विधानसभा चुनावों के लिए संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने और होने बाले चुनावों में प्रत्याशियों की जीत दर्ज कराने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी (SP) के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के (फ्रंटल संगठन) आनुषंगिक संगठनों के जिलाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मासिक बैठक/ संगठन की सक्रियता और बूथ कमेटियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई, इस दौरान निष्क्रिय पदाधिकारियों की छंटनी करने की भी चर्चा हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक से जो एक-दो फ्रंटल जिलाध्यक्ष अनुपस्थित थे उनसे जिलाध्यक्ष द्वारा फोनवार्ता कर बैठक में न आने का कारण भी पूछा गया।
इसी क्रम में समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रोमित सक्सेना ने बताया कि उनके परिजन अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है, तुरन्त ही जिलाध्यक्ष यादव ने बैठक में मौजूद जिला महासचिव इलियास मंसूरी से रोमित सक्सेना की मदद करने के निर्देश दिए महासचिव इलियास मंसूरी ने फोन द्वारा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अफजाल अहमद फारुकी से समाजवादी साथी की अलीगढ़ मेडिकल काॅलेज पहुँचकर हर संभव मदद लिए कहा और जिलाध्यक्ष से भी वार्ता कराई।
जिलाध्यक्ष श्री यादव के निर्देशानुसार अफजाल अहमद फारुकी अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज पहुँचे और रोमित सक्सेना एंव उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया। जिलाध्यक्ष एंव महासचिव की इस पहल पर रोमित सक्सेना ने उन्हें धन्यवाद भी दिया।