25.9 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

बाहुबली नेता का बैरक बना VIP कमरा, हत्या के आरोपी की सुख-सुविधाएं देख अधिकारियों के उड़े होश

Must read

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला कारागार से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। बसपा के पूर्व सांसद और वर्तमान में सपा नेता रिजवान जहीर को जेल में हत्या की साजिश के आरोप में बंद किया गया है, लेकिन उनकी बैरक किसी VIP सुइट से कम नहीं थी। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल ने औचक निरीक्षण किया।

जेल में मिली VIP सुख-सुविधाएं

निरीक्षण के दौरान मयंक जायसवाल जब बैरक संख्या 5A में पहुंचे, तो वहां डनलप ब्रांड का गद्दा, तकिया, बैटरी वाला पंखा, महंगे खाने-पीने का सामान, देसी घी, अचार, मिठाई, ब्रांडेड तेल, साबुन, शैंपू, क्रीम और महंगी क्रॉकरी मिली। इसके अलावा बैरक के अंदर और आसपास तंबाकू-गुटखे के पाउच और थूक के निशान भी दिखाई दिए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि तकिए के नीचे से ₹30,000 नकद बरामद हुए।

जेल प्रशासन के पास नहीं था कोई जवाब

इस मामले में जब सचिव ने जेल अधीक्षक से सवाल किए तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। अब उन पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। यह मामला जेल में हो रही व्यवस्थागत लापरवाही और भ्रष्टाचार की गंभीर बानगी बनकर सामने आया है।

किस मामले में बंद है रिजवान जहीर?

रिजवान जहीर पर बलरामपुर जिले के तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज अहमद पप्पू की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इस मामले में उन्हें जेल भेजा गया था। प्रशासन पहले ही उनकी लगभग ₹10.80 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुका है।

यूपी एसटीएफ ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है और उनका नाम कुख्यात माफियाओं की सूची में दर्ज है। एक समय में बसपा के कद्दावर नेता रहे रिजवान जहीर अब समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कभी तत्कालीन रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव को भी चुनौती दे दी थी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article