कन्नौज: जलालाबाद क्षेत्र के सपा नेता (SP leader) व पूर्व ब्लाक प्रमुख रजनीकांन्त यादव (Rajinikanth Yadav) ने अपने साथ हुई मारपीट के मामले चार लोगो के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमे दो नामजद और दो अज्ञात है। पुलिस ने रिपार्ट दर्ज कर ली है।
ज्ञात हो कल मंगलवार को तहसील सदर परिसर मे सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख रजनी कांत यादव की सपा नेता जगमोहन यादव उर्फ डीएम के भाई ने पीट दिया था जिसका वीडियो वायरल हो गया था तथा यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया था।
सपा नेता रजनीकांत यादव ने खिवराजपुरवा निवासी जगमोहन यादव उर्फ डीएम के भाई लल्ला यादव एवं घासीपुरवा निवासी अशोक यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी जबकि दो अज्ञात को भी शामिल किया गया है। मारपीट के घटना क्रम और वीडियो वायरल होने पर सपा ने मंगलवार रात को ही डीएम यादव एवं लल्ला यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।