35.7 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

बंद हो रहे प्राथमिक विद्यालय के विरोध में उतरीं सपा नेत्री रचना सिंह गौतम

Must read

ग्राम कुशाहा पुरवा में किया प्रदर्शन, कहा – ‘एक भी स्कूल बंद नहीं होने देंगे, यह बच्चों के भविष्य की लड़ाई है’

बिल्हौर (कानपुर): बिल्हौर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी एवं समाजवादी पार्टी (SP) की नेत्री रचना सिंह गौतम (Rachna Singh Gautam) ने आज ग्राम पंचायत नानामऊ के ग्राम कुशाहा पुरवा में बंद किए जा रहे प्राथमिक विद्यालय के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ विद्यालय परिसर पहुंचकर उन्होंने भाजपा सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाज़ी की और इसे बच्चों के भविष्य पर सीधा हमला बताया।

“भाजपा सरकार शिक्षा का अधिकार छीन रही है” – रचना सिंह

मीडिया से बातचीत में सपा नेत्री रचना सिंह ने कहा, “भाजपा सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में 27 हजार सरकारी स्कूल बंद करने का जो निर्णय लिया गया है, वह पूरी तरह जनविरोधी और शिक्षा विरोधी है। समाजवादी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी – सड़क से लेकर संसद तक।” उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी की सरकार में छात्रों को लैपटॉप, कन्या विद्या धन जैसी योजनाओं से शिक्षा को बढ़ावा मिला, लेकिन वर्तमान सरकार स्कूल बंद करके बच्चों का शिक्षा से नाता तोड़ना चाहती है। यह संविधान द्वारा दिए गए शिक्षा के अधिकार का खुला उल्लंघन है।”

रचना सिंह ने कहा, “हम समाजवादी लोग एक भी स्कूल बंद नहीं होने देंगे। यह सिर्फ़ मांग नहीं बल्कि आंदोलन है। यह हर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की लड़ाई है। सरकार को समझना चाहिए कि जब एक बच्चा पढ़ता है, तो वह देश के बेहतर कल की नींव रखता है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को जानबूझकर कमजोर कर रही है ताकि गरीब तबके के बच्चे शिक्षित न हो सकें और उनका विकास रुका रहे।

इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रामप्रकाश गौतम, तिलक चंद्र गौतम, संदीप गौतम, किशन गौतम, बब्लू गौतम, रामसिंह गौतम, रामदास गौतम, सोनी गौतम, कमला गौतम, सोनिका गौतम, बबली गौतम, दिनेश गौतम और फूलचंद्र गौतम शामिल रहे। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि स्कूल को बंद न किया जाए और बच्चों की शिक्षा को सुनिश्चित किया जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article