32.3 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

मूर्ति स्थापना की अनुमति न मिलने पर सपा नेत्री रचना सिंह गौतम ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

Must read

कानपुर: बुधवार को बिल्हौर विधानसभा के ग्राम जोरावरपुर में समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री (SP leader) रचना सिंह गौतम (Rachna Singh Gautam) ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना की अनुमति न मिलने को लेकर प्रशासन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने न्यायिक तहसीलदार दिव्या भारती वर्मा को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले में सत्तापक्ष के हस्तक्षेप का आरोप लगाया।

रचना सिंह ने बताया कि ग्राम जोरावरपुर के निवासी आर. के. गौतम और प्रमोद गौतम ने अपने निजी भूखंड पर संविधान निर्माता बाबा साहब की मूर्ति लगाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन प्रशासन टालमटोल करता रहा। उन्होंने कहा कि गांव के किसी व्यक्ति को इस मूर्ति स्थापना से कोई आपत्ति नहीं है, बल्कि अधिकांश लोग बाबा साहब की विचारधारा के समर्थक हैं।

सपा नेत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,जो लोग आज संविधान के दम पर सत्ता में बैठे हैं, वही लोग संविधान निर्माता बाबा साहब की विरासत के खिलाफ खड़े दिखाई दे रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि कुछ अराजक तत्वों के इशारे पर प्रशासन अनुमति देने से कतरा रहा है, जबकि संविधान हर नागरिक को धार्मिक और वैचारिक स्वतंत्रता देता है। इस दौरान उनके साथ प्रमोद गौतम, आर. के. गौतम, पंकज , हरी बाबू गौतम, नीलू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article