कन्नौज /कानपुर: जोन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कन्नौज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिलाबदर सपा नेता (SP leader) कैश खान को मंगलवार देर रात सदर क्षेत्र के बालापीर मोहल्ला स्थित घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी (arrested) के समय कैश खान पुलिस को चकमा देने के लिए घर के डांड पर छिपे हुए थे, लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें वहीं दबोच लिया।
यह गिरफ्तारी कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह के निर्देशन में हुई। एडीजी ने अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सभी जिलों की पुलिस को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उसी के क्रम में कन्नौज पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है।
कैश खान पर पहले से ही जिलाबदर का आदेश लागू था, इसके बावजूद वह क्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वे अपने घर पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वालों और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कैश खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार होगी।
सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद जिले में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई अन्य आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के लिए सख्त संदेश है कि अब छिपकर बचना आसान नहीं होगा।


