एसओजी के दो पुलिसकर्मी और नवाबगंज थाने के दारोगा लाइन हाजिर
फर्रुखाबाद। जिले में बीती रात पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने एक सख़्त और अहम कदम उठाते हुए एसओजी के दो पुलिसकर्मियों और थाना नवाबगंज के एक दारोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। अचानक हुई इस प्रशासनिक कार्रवाई ने पूरे पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है और महकमे में चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है।
जानकारी के अनुसार, एसपी आरती सिंह द्वारा थाना नवाबगंज में तैनात उपनिरीक्षक गिरीश कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। इसके साथ ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह और आरक्षी विनोद कुमार को भी लाइन भेजा गया है। आदेश जारी होते ही तीनों अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल अपनी मौजूद तैनाती छोड़कर पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए।
हालांकि, इन पर की गई कार्रवाई की आधिकारिक वजहों का पुलिस विभाग द्वारा अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई विभागीय अनुशासन, कार्यप्रणाली और आंतरिक कार्यशैली से जुड़े गंभीर मुद्दों को देखते हुए की गई है। बताया जा रहा है कि एसपी लंबे समय से पुलिस व्यवस्था में अनुशासन और पारदर्शिता को लेकर सख़्त रुख अपनाए हुए हैं, इसी क्रम में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
पुलिस लाइन हाजिर किए जाने की सूचना मिलते ही जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी खलबली का माहौल है। कई अधिकारी और कर्मचारी यह जानने की कोशिश में जुटे हैं कि आखिर इतनी देर रात किस वजह से यह निर्णायक कार्रवाई की गई। वहीं, आम जनता और स्थानीय लोगों के बीच भी इस फैसले की खूब चर्चा हो रही है।





