लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सपा के लोग कांवड़ यात्रा में अपने लोगों को भेजकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा (SP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे शक है कि कांवड़ यात्रा में सपा अपने लोगों को भेज कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है। “जहां भी कोई कांवड़ियों के भेष में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है, वह कांवड़ियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। मुझे शक है कि समाजवादी पार्टी ऐसे लोगों को भेजकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। भाजपा कानून के मुताबिक कार्रवाई करती है और जब वह कार्रवाई करती है तो तुष्टीकरण करने वालों को इससे तकलीफ होती है।”
बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कांवड़ यात्रा में जाने वाले लोग उपद्रव और तोड़फोड़ कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दिया है और कहा कि जो लोग उपद्रव कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अब इसे लेकर उपमुख्यमंत्री केशव ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है।