हिस्सेदारी नहीं तो अब वोट भी नहीं
बाराबंकी: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम (Pasmanda Muslims) महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने पसमांदा मुसलमानों को सिर्फ़ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है, लेकिन कभी उनका हक नहीं दिया।
राईन ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम यादवों से दोगुना वोट देते हैं, फिर भी टिकट, संगठन और राज्यसभा जैसी किसी भी जिम्मेदारी में उन्हें जगह नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि सपा ने एक भी पसमांदा मुस्लिम को लोकसभा का टिकट नहीं दिया, जो इस समाज के साथ खुला धोखा है। उन्होंने कहा कि जब-जब सपा की सरकार बनी, पसमांदा समाज ने पूरी ताकत से समर्थन किया, लेकिन बदले में उन्हें केवल उपेक्षा मिली।
सपा मुखिया आज भी केवल अपनी बिरादरी और ऊंची जाति के मुसलमानों को तरजीह देते हैं। वसीम राईन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब भी सपा ने पसमांदा समाज को उचित हिस्सेदारी नहीं दी, तो 2027 में यह समाज अपनी ताकत दिखाने को मजबूर होगा।


