26 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

SP ने अनुशासन, फिटनेस और कार्यप्रणाली पर दिए सख्त निर्देश

Must read

फतेहगढ़: पुलिस अधीक्षक (SP) आरती सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड (Police Line Parade Ground) में आयोजित साप्ताहिक परेड की विधिवत सलामी ली। परेड में पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी, यातायात शाखा, पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी शामिल हुए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (SP) ने परेड का निरीक्षण करते हुए पुलिस बल की अनुशासनबद्धता, एकरूपता और तैयारी का गहन अवलोकन किया।

पुलिस कर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से परेड के दौरान दौड़ एवं अन्य शारीरिक अभ्यास कराए गए। उन्होंने कहा कि एक सक्षम पुलिस बल के लिए फिटनेस और अनुशासन अनिवार्य है। इस दौरान टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही भी कराई गई, जिसे और अधिक प्रभावी एवं उपयोगी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

परेड निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित डायल 112 वाहन यूनिट, मेस, परिवहन शाखा, पुलिस बैरक तथा क्वार्टर गार्ड का भी गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, रहने सहने की सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता और परिवहन व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस बल की कार्यप्रणाली में निरंतर सुधार लाना ही हमारी प्राथमिकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article