13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

सपा: पूर्व विधायक के निवास पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य तेज करने पर बल

Must read

फर्रुखाबाद: कायमगंज स्थित ग्राम जौरा में पूर्व विधायक अजीत कठेरिया के निवास पर कायमगंज विधानसभा (Kayamganj Assembly) के समस्त बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गहन मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को और अधिक गति देने की बात कही गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी (SP) के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने शिरकत की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने एस आई आर अभियान को और प्रभावी बनाने हेतु सभी बीएलए को बूथवार वोटर लिस्ट के पेज-दर-पेज कार्य करने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई। तथा सभी बिंदुओं पर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए, जिससे किसी भी बूथ पर एक भी मतदाता का नाम गलत तरीके से न कटने पाए। इस मौके पर पूर्व विधायक अजीत कठेरिया ने कहा कि “मतदाता पुनरीक्षण का कार्य लोकतंत्र की रीढ़ है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि एक-एक वोट सुरक्षित रहे और किसी भी मतदाता के साथ अन्याय न हो।

बैठक में युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शिवम यादव, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल कठेरिया, नगर अध्यक्ष शमशाबाद अरविंद यादव, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव डॉ. विकुल यादव, जिला पंचायत प्रत्याशी पुष्पेंद्र यादव सीटू, ब्लॉक अध्यक्ष शमशाबाद अनिल यादव, ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव, नवजीत कठेरिया सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकजुट होकर वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। यह जानकारी सपा प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article