मौके पर पहुंचे कुल 108 फरियादी 7 का हुआ निस्तारण
अमृतपुर फर्रुखाबाद| शासन की मंशा के अनुरूप तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने की इस दौरान आम जनता की शिकायतों को सुना उस दौरान मौके पर 108 प्रार्थना पत्र आए जिसमें राजस्व विभाग 42 पुलिस विभाग 22 विकास विभाग से 19 विधुत विभाग से 6 खाद्य रसद विभाग 07 अन्य 12 शिकायत आयी जिसमें 7 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया साथ ही डीएम ने मामलों को गंभीरता से लेकर निस्तारण करने के निर्देश दिए शिकायतों में मुख्य रूप से भूमि विवाद, राजस्व संबंधी मामले और पुलिस विभाग से संबंधित समस्याएं शामिल हुई। डीएम और एसपी फरियादियों को आश्वासन देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सोनू निवासी राजेपुर ने मकान से कब्जा हटवाने, विनोद निवासी मियां पट्टी,रहीस निवासी कुंडरा ने चकमार्ग पर से कब्जा हटवाने व अशोक निवासी अमृतपुर चकमार्ग की पैमाइश व विजेन्द्र निवासी गूजरपुर पमारान निवासी ने गली पर अवैध कब्जा करने वाले के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया वही मौके पर डीएम एसपी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनेंद्र कुमार जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र सीडीओ, उपजिलाधिकारी संजय सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।






