30.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

सपा जिलाध्यक्ष ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, प्रशासन के समक्ष रखीं 7 मांगें

Must read

फर्रुखाबाद: गंगा के उफान से उत्पन्न बाढ़ की विभीषिका थमने का नाम नहीं ले रही है। हालात का जायजा लेने के लिए समाजवादी पार्टी (SP) के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव बुधवार को महासचिव इलियास मंसूरी, प्रवक्ता सचिव राधेश्याम सविता, कोषाध्यक्ष रामू गुप्ता, सचिव रामपाल सिंह और शीलू खां के साथ स्टीमर द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाकों (flood affected areas) के दौरे पर निकले। उन्होंने गंगा किनारे स्थित विभिन्न गांवों में पीड़ित परिवारों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के उपरांत श्री यादव ने कहा कि गंगा के किनारे बसे गांवों में बाढ़ हर वर्ष तबाही मचाती है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाता है। घर-बार उजड़ने के साथ ही संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और अधिकांश पीड़ितों के पास उपचार के लिए संसाधन तक उपलब्ध नहीं रहते। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल प्रभाव से सात बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की कटान पर प्रभावी रोकथाम, बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत किसी को भूखा न सोने देना, सड़कों पर डेरा डालने वालों के लिए राहत शिविर की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व दवाओं का वितरण, बाढ़ प्रभावित बच्चों की शिक्षा के लिए वैकल्पिक इंतजाम तथा कटान से नष्ट हुई फसलों का भौतिक सत्यापन कर शीघ्र मुआवजा वितरण।जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सभी समर्थ एवं सक्षम नेताओं से भी अपील की कि वे आगे आकर राहत सामग्री वितरण में सहयोग करें, ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी परिवार उपेक्षित न रह जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article