फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक (SP) आरती सिंह (Aarti Singh) ने रविवार को थाना अमृतपुर का औचक निरीक्षण कर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। उनका यह दौरा कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और थाने की आंतरिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया।निरीक्षण के दौरान एसपी आरती सिंह ने थाने में साफ-सफाई (cleanliness) की स्थिति, अभिलेखों के रख-रखाव, CCTNS कार्यालय, हवालात, मैस, और बैरकों का बारीकी से अवलोकन किया।
उन्होंने बीट प्रणाली की जांच के तहत मौके पर मौजूद बीट आरक्षियों की बीट बुक को भी गहनता से चेक किया और आवश्यक टिप्पणियां दर्ज की। पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र में सक्रिय हिस्ट्रीशीटर (HS), सक्रिय अपराधियों और टॉप-10 अपराधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन अपराधियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आरती सिंह ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बीट प्रणाली की मजबूती, शस्त्रों का भौतिक सत्यापन, और यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग की पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।पुलिस अधीक्षक के इस निरीक्षण को थाना स्तर पर जवाबदेही बढ़ाने और कार्यशैली में पारदर्शिता लाने के एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमित निरीक्षण और त्वरित कार्रवाई से अपराध पर अंकुश लगाना तथा जनविश्वास अर्जित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।