25.3 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

नगला छेदा की घटना को लेकर एसपी से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल, न्याय का आश्वासन

Must read

– गांव पहुंच सपाइयों ने परिजनों को दी सांत्वना

फर्रुखाबाद। विगत दिनों थाना मऊदरवाजा क्षेत्र अन्तर्गत गांव नगला छेदा निवासी दिलीप राजपूत पुत्र श्री रामरहीश राजपूत ने पुलिसिया जुल्म से तंग आकर अपने पैन्ट पर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी।

इस घटना की हकीकत जानने और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनका दु:ख बाँटने समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व मं पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से भेंट की। एस पी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

प्रतिनिधि मंडल में चन्द्रपाल सिंह यादव जिलाध्यक्ष सपा, श्रीमती उर्मिला राजपूत पूर्व विधायक ,इलियास मंसूरी जिला महासचिव सपाज् मंदीप यादव प्रदेश सचिव सपा,के० के० यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ , अफजाल अहमद फारुकी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा , अमित यादव महासचिव सैनिक प्रकोष्ठ ,रामपाल सिंह यादव जिला सचिव
शिवशंकर शर्मा प्रभारी सदर विधानसभा , अंकित यादव उपाध्यक्ष सदर विधानसभा अखिल कठेरिया सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी छात्रसभा अकलीम खाँ जिला सचिव यूथ ब्रिगेड आदित्य यादव एड० का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित के गाँव पहुंचा तथा पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

इस दौरान परिवार ने आरोप लगाया कि मृतक की पत्नी से उसका विवाद था और उसी के कहने पर पुलिस ने मारपीट की तथा प्रताड़ित किया जिससे मृतक को गहरा मानसिक आघात पहुँचा और उसने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली, पीड़ित परिवार को प्रतिनिधि मण्डल के सभी सदस्यों ने ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि हर कीमत पर समाजवादी पार्टी अन्याय खिलाफ है, उपरोक्त घटना बहुत ही दु:खद और निंदनीय है। और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा तत्पश्चात प्रतिनिधि मण्डल के सभी सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से भेंट कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की।

पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि वे स्वयं इस मामले की निगरानी कर रही हैं तीन आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं तथा आगे भी निष्पक्ष जांच अग्रसर है।

पीड़ित परिवार को न्याय तथा दोषियों को सजा अवश्य मिलेगी। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एंव स.मीडिया प्रभारी राधेश्याम सविता ने दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article