फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने नगर क्षेत्र के विभिन्न बूथों (booths) का निरीक्षण किया। इस दौरान चीनी ग्रान,बजरिया एवं भीकमपुर के बूथ शामिल रहे।निरीक्षण के दौरान जिला महासचिव इलियास मंसूरी भी साथ मौजूद रहे।
जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने वहाँ उपस्थित BLO से मतदाता पुनरीक्षण हेतु प्राप्त पत्रों की विधिवत जानकारी ली तथा बूथों पर तैनात सभी बीएलए को मुस्तैदी के साथ कार्य करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त ब्लॉक प्रहरियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे प्रतिदिन अपने-अपने बूथों का निरीक्षण करें तथा अपने परिधि क्षेत्र में आने वाले सभी बीएलए से समन्वय स्थापित कर दैनिक रिपोर्ट तैयार करें। यह रिपोर्ट प्रतिदिन जिला कार्यालय पर अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाए।


