फर्रुखाबाद: तेजतर्रार एवं कर्मठ पुलिस अधीक्षक आरती सिंह (SP Aarti Singh) ने सोमवार को थाना मेरापुर (Merapur police station) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न हिस्सों सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात, बैरक, थाना मैस और अभिलेखों के रख रखाव का गहन परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति को लेकर नाराज़गी जताई और जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। कई रजिस्टरों में अद्यतन प्रविष्टियां न होने पर नाराज़गी जताई गई।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अभिलेख निर्धारित प्रारूप में, समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से भरे जाएं।कम्प्यूटर सिस्टम व नेटवर्किंग की स्थिति की जांच की गई। ऑपरेटरों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई और रिपोर्टिंग में पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया गया।हवालात में कैदियों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई की जांच की गई। बैरकों में पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और समयबद्ध व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया। कुछ कमियों को चिन्हित कर संबंधित कर्मियों को सुधार के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने मौजूद पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा को सर्वोपरि रखने की सीख दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि थानों की कार्यप्रणाली जनता के विश्वास का आधार है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।