30.8 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

SP Aarti Singh ने फेरबदल करते हुए शमशाबाद थानाध्यक्ष तरुण सिंह को हटाया

Must read

फर्रुखाबाद: SP Aarti Singh ने फेरबदल करते हुए शमशाबाद एसओ तरुण सिंह (SHO Tarun Singh) भदोरिया को हटा दिया है। जानकारी के अनुसार, शमशाबाद क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। स्थानीय लोग थाने में शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन कार्रवाई संतोषजनक नहीं हुई।आरोप है कि थानाध्यक्ष इन मामलों में गंभीरता नहीं दिखा रहे थे।

जानकारी होने पर एसपी ने सख्त कदम उठाते हुए थानाध्यक्ष का चार्ज छीनकर उन्हें फर्रुखाबाद कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बना दिया। साथ ही, पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए अन्य नई तैनातियां की गई हैं। चौकी प्रभारी मदनपुर रमेश सिंह का तबादला थाना शमशाबाद किया गया।

फतेहगढ़ कोतवाली के उपरीक्षक जसवीर सिंह को मदनपुर चौकी प्रभारी बनाया गया, पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर मंजेश सिंह को थाना नवाबगंज का अपराध निरीक्षक बनाया गया, थाना नवाबगंज के उपरीक्षक अभिलाख सिंह को लाइन हाजिर किया गया, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को थाना शमशाबाद भेजा गया, इसके साथ ही प्रशिक्षु उप निरीक्षक उमेश कुमार की थाना शमशाबाद में तैनाती की गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article