– क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा, थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य और अन्य अधिकारी रहे मौजूद
अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने शनिवार को कस्बा स्थित संविलियन विद्यालय में महिला जागरूकता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं और छात्राओं ने भाग लिया, जहां एसपी ने साइबर क्राइम से जुड़े मामलों, महिला सुरक्षा और पुलिस सहायता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
एसपी आरती सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। अनजान लोगों से वीडियो कॉल या स्क्रीन शेयरिंग से बचें। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि साइबर अपराधी अक्सर अश्लील वीडियो वायरल करने, दुर्घटना की झूठी खबरें देने या खाते में पैसा भेजने की बात कहकर धोखा देते हैं। ऐसे में धैर्य रखें और कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। एसपी ने स्पष्ट किया कि कोई भी पुलिसकर्मी फोन पर जानकारी मांगने के बहाने परेशान नहीं करता, ऐसे में सतर्क रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
कार्यक्रम के दौरान लौंगश्री नामक महिला ने शिकायत की कि उसे परिजनों ने घर से निकाल दिया और विद्यालय में खाना बनाने का भुगतान भी नहीं किया गया। किरन देवी ने शौचालय की समस्या उठाई, वहीं रीना पत्नी रामबरन ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को गांव के ही युवक ने मारा-पीटा लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं हुई। इस पर एसपी ने तत्काल मेडिकल कराने और आरोपी पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी आरती सिंह ने महिला पुलिस बीट अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गांव-गांव जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दें। यदि कोई मनचला या उपद्रवी व्यक्ति महिलाओं को परेशान करता है, तो महिलाएं तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। पुलिस त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
कार्यक्रम के अंत में छोटे बच्चों को कॉपी, किताब, पेन और चॉकलेट वितरित किए गए जिससे उनमें उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इसके पश्चात एसपी ने थाना अमृतपुर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और अभिलेखों की नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आने वाले फरियादियों को त्वरित न्याय देने की बात भी कही।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा, थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य, साइबर क्राइम थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी रक्षा सिंह समेत कई क्षेत्रीय अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।