29.2 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

परेड की सलामी के साथ एसपी आरती सिंह ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

Must read

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने शुक्रवार को फतेहगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित परेड के दौरान अनुशासन और कार्यकुशलता का जीवंत प्रदर्शन देखा। उन्होंने परेड की सलामी ली और बारीकी से ड्रिल, टर्नआउट तथा जवानों की अनुशासनात्मक तैयारी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसपी आरती सिंह ने जवानों को अनुशासन और नियमित अभ्यास की महत्ता बताते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में स्थित डायल 112, परिवहन शाखा, पुलिस मैस, क्वार्टर गार्ड सहित विभिन्न शाखाओं का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। एसपी ने साफ सफाई, रिकॉर्ड रख-रखाव और संसाधनों के उचित उपयोग पर विशेष बल दिया।

जवानों से संवाद करते हुए उन्होंने पुलिस की छवि को अनुशासित, सजग और संवेदनशील बनाए रखने की अपील की।यह निरीक्षण न सिर्फ एक रूटीन प्रक्रिया था, बल्कि फोर्स के मनोबल, अनुशासन और सेवा तत्परता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ठोस प्रयास भी माना जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article