– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख।
– फिल्मी और राजनीतिक जगत में शोक की लहर।
हैदराबाद: तेलुगु सिनेमा (telugu cinema) के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivas Rao) का रविवार 13 जुलाई को 83 वर्ष की उम्र में निधन (passed away) हो गया। उनके निधन की खबर से फिल्म और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। चार दशकों से भी अधिक समय तक अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले कोटा श्रीनिवास राव अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके अंतिम दर्शन के लिए हैदराबाद स्थित उनके आवास पर उनके प्रशंसकों और जानी-मानी हस्तियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान ब्रह्मानंदम उन्हें याद कर भावुक हो उठे और कैमरे के सामने ही रो पड़े। दोनों कलाकारों ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया था।
बताते चलें कि कोटा श्रीनिवास राव न केवल एक उत्कृष्ट अभिनेता थे, बल्कि एक सक्रिय राजनीतिज्ञ भी रहे। उन्होंने कई सामाजिक मुद्दों पर खुलकर राय रखी और तेलुगु देशम पार्टी से जुड़कर जनता की सेवा भी की। उनका जाना न केवल तेलुगु सिनेमा, बल्कि पूरे भारतीय फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे दिग्गज सितारे और नेता:
मेगास्टार चिरंजीवी, अभिनेता जूनियर एनटीआर, रवि तेजा, मोहन बाबू, निर्देशक एस.एस. राजामौली, और निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी दिवंगत अभिनेता के परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन. रामचंदर राव भी उनके आवास पहुंचे।
चिरंजीवी ने दी श्रद्धांजलि
टॉलीवुड मेगास्टार चिरंजीवी ने एक्स पर अपने लंबे पोस्ट में राव को कई प्रतिभाओं का धनी कहा है। उनके शानदार करियर को याद करते हुए, उन्होंने उनकी स्क्रीन उपस्थिति की तारीफ की है। चिरंजीवी ने कहा है वह अपने पीछे एक शून्य छोड़ गए हैं।
रवि तेजा ने किया याद
साउथ के मशहूर अभिनेता रवि तेजा ने कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने श्रीनिवास राव के साथ नी कोसम, अन्नय्या, मिरापकाय और पावर सहित कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने राव के निधन पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने बताया कि उनके करियर पर राव का प्रभाव था। उन्होंने एक्स पर लिखा उन्हें देखते हुए, उनकी तारीफ करते हुए और उनके हर अभिनय से सीखते हुए बड़ा हुआ हूं। कोटा श्रीनिवास राव मेरे लिए परिवार की तरह थे। उनके साथ काम करने की अच्छी यादें मेरे मन में हैं। कोटा श्रीनिवास राव गारू, आपकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।
पीएम मोदी ने कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कोटा श्रीनिवास राव के निधन से दुखी हूं। उन्हें उनकी सिनेमाई प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से कई पीढ़ियों के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वह समाज सेवा के क्षेत्र में भी आगे रहे और गरीबों तथा दलितों को सशक्त बनाने के लिए काम किया। उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।