पुरी: मौज मस्ती कभी कभी हादसे का सबब बन जाती है ऐसी ही घटना भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी के साथ घटी। खबरों के मुताबिक, बीते शनिवार की शाम को सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) और उनकी पत्नी अर्पिता पुरी बीच पर वाटर स्पोर्ट्स से मौज मस्ती करते हुए जीवन का आनंद ले रहे थे तभी अचानक से स्पीडबोट पलट गई लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दें रहा है कि स्पीडबोट समुद्र में उलटी पड़ी है और लाइफगार्ड सभी पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने सोमवार को इस खबर की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना, पुरी बीच पर शनिवार शाम को जब दंपति ‘स्पीडबोट’ सवारी का आनंद ले रहे थे तब घटी थी। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता की स्पीडबोट समुद्र में पलट गई।हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों और मछुआरों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को बचाया।
इस बड़े हादसे से बचने के बाद स्नेहाशीष गांगुली ने जान बचाने वालों का शुक्रिया कहते हुए कहा, ‘यह जानलेवा हादसा था। आज हमारी स्पीडबोट तेज समुद्री लहरों की वजह से पलट गई। भगवान जगन्नाथ की कृपा से वहां मौजूद लोगों और मछुआरों ने हमें बचाया और यह हमारी दूसरी जिंदगी है। स्नेहाशीष गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के अध्यक्ष हैं।