30.1 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

सिर्फ 6 बिसवा ज़मीन के लिए बेटा बना हैवान, ले ली पिता की जान

Must read

हरदोई: सिर्फ 6 बिसवा ज़मीन को ले कर बेटा हर रोज़ अपने अधेड़ बाप का गिरेबान पकड़ कर उसे गाली-गलौज करता रहता था, लेकिन मंगलवार की रात वह हद पार कर गया,पहले तो उसने लड़ाई-झगड़ा शुरु कर दिया, बात कहां तक पहुंच जाएगी ? इस बारे में किसी ने कुछ सोंचा भी नहीं था। बेटे ने अचानक ईंट उठाई और सामने खड़े अपने बाप का सिर कुचलने लगा। घर वाले चीख सुन कर दौड़े, लेकिन उससे पहले कातिल बेटा काम तमाम कर वहां से भाग निकला। सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी का कहना है कि उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है। जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी।

बताया गया है कि हरपालपुर थाने के बरनई उतर खा निवासी 55 वर्षीय राजीव खेती-बाड़ी कर जैसे-तैसे अपने घर-गृहस्थी की गाड़ी खींच रहा था, उसी बीच सोहबत से बिगड़ चुका उसका पुत्र सुकमन (शिव कमल) उससे 6 बिसवा ज़मीन मांग रहा था। लेकिन राजीव उसकी हर बात को अनसुनी कर देता था।

मंगलवार की रात दोनों के बीच उसी बात पर बहस होते हुए आपस में झगड़ा होने लगा। घर वाले कुछ समझ पाते उसी बीच सुकमन (शिव मंगल) ने वहां पड़ी ईंट उठाई और सामने खड़े अपने पिता के सिर पर मारी ही नहीं बल्कि कुचलने लगा,चीख सुन कर जब तक उसके घर वाले दौड़ते, उससे पहले वह काम तमाम कर वहां से भाग चुका था।

इसका पता होते ही इलाके में कोहराम बरपा हो गया,वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेते हुए छानबीन शुरु कर दी है, उधर सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी का कहना है कि आरोपी को पकड़ने कू लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article