– फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के मोहाई गांव में सनसनीखेज वारदात, पारिवारिक रंजिश और साजिश का खुलासा
उन्नाव: जिले के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के मोहाई गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी बेटे ने पारिवारिक रंजिश में अपने ही बुजुर्ग पिता की हत्या (murdered) कर दी। आरोप है कि युवक परिवार की एक विधवा महिला को फंसाने की घिनौनी साजिश रच रहा था, लेकिन जब पिता ने इसका विरोध किया तो उसकी बेरहमी से जान ले ली गई।
जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटे ने पहले पिता को दीवार और अलमारी में जोर से मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी ने गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जांच में सामने आया है कि आरोपी बेटा परिवार की ही एक विधवा महिला को फंसाने की कोशिश में था, जिसका बुजुर्ग पिता विरोध कर रहे थे। इसी विवाद को लेकर पुत्र और पिता के बीच पहले भी कई बार कहासुनी और मारपीट हो चुकी थी।
घटना के बाद गांव में सनसनी और दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फतेहपुर 84 थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के पीछे की गहरी पारिवारिक साजिश की भी जांच की जा रही है, और अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।