लखनऊ: समाजकल्याण विभाग (Social Welfare Department) ने छात्रवृत्ति योजना के तहत जागरूकता और प्रशिक्षण के उद्देश्य से सोमवार को बाबू बनारसीदास विश्वविद्यालय, कैसरबाग में मंडलीय कार्यशाला आयोजित की। दीप प्रज्वलन से शुरू हुए इस कार्यक्रम में लखनऊ मंडल के 750 से अधिक शिक्षण संस्थानों (educational institutions) ने भाग लिया।
कार्यशाला में निदेशक समाजकल्याण कुमार प्रशांत ने शिक्षण संस्थानों को छात्रवृत्ति योजना के प्रावधानों, समयबद्ध क्रियान्वयन और योजना के संचालन में आने वाली समस्याओं के तत्काल समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संस्थानों से अपील की कि सभी पात्र छात्र-छात्राओं को योजना से वंचित न रहने दें और नियमावली का पालन करते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही की जाए।
कार्यशाला में यह भी बताया गया कि अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों को फ्रीशिप कार्ड के माध्यम से सरकारी और अर्ध-सरकारी संस्थानों में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। साथ ही ओटीआर, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और विभिन्न पोर्टल के इंटीग्रेशन के जरिए योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है।
प्रशांत ने बताया कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ट्रांसफॉर्मेशन टीम का गठन किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन, फ्रीशिप कार्ड और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया भी विस्तृत रूप से समझाई गई। कार्यशाला में सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्र, उपनिदेशक केए एल गुप्ता, एस पी तिवारी और लखनऊ मंडल के समस्त जिला समाजकल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।