25.7 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

43 विद्यार्थियों को वितरित स्मार्टफोन

Must read

(आशुतोष मिश्रा)बभनान (गोंडा): सरकार द्वारा विद्यार्थियों की शिक्षा को डिजिटल स्वरूप देने तथा तकनीकी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना” के तहत Smartphones/टैबलेट वितरण योजना चलाई जा रही है।इसी क्रम में आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान के वर्ष 2024 के 43विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि सरकार का उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को डिजिटल संसाधनों से जोड़ना है ताकि वे ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म, शैक्षणिक एप्लिकेशन एवं अन्य तकनीकी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉoधर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने शासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि टैबलेट वितरण के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़ा जा रहा है जिससे वे तकनीकी रूप से सशक्त बनेंगे और प्रतिस्पर्धात्मक युग में अपनी विशेष पहचान बना सकेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य नियंता डॉ० अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ल,डिजी शक्ति समिति के नोडल अधिकारी ले० विपिन शुक्ल,सह संयोजक विक्रम पाण्डेय,नागेंद्र प्रसाद,डॉoअरविंद कुमार,डॉ० प्रदीप कुमार पाण्डेय, मनोज शुक्ला,सुनील कुमार आदि उपस्थिति रहें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article