29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

तकनीक और टैलेंट का संगम होगा ‘कौशल ओलंपिक 2025’

Must read

– AI, ड्रोन, हेल्थटेक और स्मार्ट एग्रो इनोवेशन का होगा लाइव प्रदर्शन

लखनऊ: विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day 2025) के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 15 और 16 जुलाई को एक अनूठे आयोजन की मेज़बानी करने जा रही है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहा “कौशल ओलंपिक Skill Olympics 2025” तकनीक और प्रतिभा का अभूतपूर्व संगम साबित होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक मंच देना है, जहां वे अपने बनाए प्रोजेक्ट्स, मॉडल्स, ऐप्स और समाधान प्रस्तुत करेंगे।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मशीन लर्निंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी, हेल्थटेक, स्मार्ट एग्रीकल्चर और डिजिटल डिजाइनिंग जैसे उभरते क्षेत्रों में युवाओं के इनोवेशन का लाइव प्रदर्शन इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में इस आयोजन को एक नई दिशा दी जा रही है।

प्रदेश के सभी जिलों में संचालित प्रशिक्षण केंद्रों से चयनित प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे। यह आयोजन केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि प्रतियोगिता आधारित फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ नवाचारों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन उन युवाओं को एक नई पहचान देने की कोशिश है, जो कभी बेरोजगार थे और अब टेक्नोलॉजी से लैस होकर AI-ट्रेंड स्किल्ड एंटरप्रेन्योर के रूप में उभर रहे हैं।

आयोजन में उद्योग प्रतिनिधि, स्टार्टअप इनक्यूबेटर, निवेशक और शिक्षाविद् भी भाग लेंगे, जिससे प्रतिभागियों को व्यावसायिक अवसरों से जुड़ने का मौका मिलेगा। खरे के अनुसार, ‘कौशल ओलंपिक 2025’ के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार स्किल इंडिया मिशन को जमीनी स्तर पर उतारने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है, जो प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article