श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की जांच करने पहुंची एनआईए टीम ने तीन आतंकियों के स्केच तैयार किए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकियों के ये स्केच चश्मदीदों से बातचीत के बाद तैयार किए हैं। खुफिया रिपोर्ट में सामने आया है कि कुल छह आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है।
आतंकियों के स्केच को एनआईए की फॉरेसिंक टीम ने तैयार किया है। पहलगाम आतंकी हमले में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे 28 टूरिस्ट की मौत हुई है। एनआईए के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहलगाम हमले की जांच कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी तैयारी करके आए थे।
क्या हैं संदिग्धों के नाम?
पहलगाम आतंकी हमले के जिन संदिग्धों के एनआईए ने स्केच तैयार किए हैं। उनके नाम भी सामने आ गए हैं। संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, हालांकि पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले से संबंध होने से इंकार किया है।
पहलगाम में यह आतंकी हमला ऐसे वक्त पर हुआ जब कुछ दिन पहले ही वहां के सेनाध्यक्ष जनरल सैयद असीम मुनीर अहमद शाह ने एक उकसावे वाली तकरीर की थी।