मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अखई निवासी धर्मपाल ने एक ही परिवार (family) के छह सदस्यों पर हरिजन एक्ट (Harijan Act) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। यह घटना 12 नवंबर 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे हुई।
धर्मपाल के अनुसार, श्रीनिवास, नीतेश, रोहित, गुड्डी देवी, शांति और रजत उनके घर में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज की और मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाया। जब धर्मपाल ने मना किया, तो आरोपियों ने लात-घूसों और लाठियों से मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं।
इस मारपीट में धर्मपाल, उनकी पत्नी बेबी, भाभी नीलम (राजेश कठेरिया की पत्नी), सोनी (मनीराम कठेरिया की पत्नी) और चाची रामा देवी (भगवानदीन कठेरिया की पत्नी) को चोटें आई हैं। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच डीएसपी अजय वर्मा करेंगे। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


