फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज (police station jahanganj) क्षेत्र के गांव नगला भूड़ निवासी सोमवती पत्नी राम आशरे ने थाना अध्यक्ष को तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर में बताया गया है कि उनकी ननद की ससुराल नगला चाहर, थाना जहानगंज में लालमन वर्मा के घर है।आरोप है कि लालमन का बेटा उपेंद्र पुत्र लालमन उनकी बेटी रुचि से गलत बातें करता है और दबाव बनाते हुए कहता है कि उसकी शादी रुचि की छोटी बहन सविता से करवा दी जाए।
जब रुचि ने इसका विरोध किया तो उपेंद्र ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गंदी-गंदी गालियां दीं।पीड़िता सोमवती का कहना है कि इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालमन वर्मा अपने बेटे उपेंद्र का सहयोग करता है और उनके परिवार पर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।