27 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

इंजीनियर्स डे पर सर एम. विश्वेश्वरैया को किया नमन, एसएमएस लखनऊ में 58वां इंजीनियर दिवस मनाया गया

Must read

लखनऊ: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (SMS) Lucknow में सोमवार को 58वां इंजीनियर दिवस (Engineers Day) धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 165वीं जयंती के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और अतिथियों के उद्बोधन से हुई।

इस अवसर पर एसएमएस के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी श्री शरद सिंह ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को शुभकामनाएँ दीं। डॉ. आशीष भटनागर ने छात्रों और अध्यापकों को सर विश्वेश्वरैया के कार्यों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

प्रो. (डॉ.) भरत राज सिंह, महानिदेशक (तकनीकी) ने सभा को संबोधित करते हुए सर एम. विश्वेश्वरैया द्वारा किए गए अग्रणी कार्यों का उल्लेख किया और छात्रों को उनके पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। सह निदेशक डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने भारत के महान इंजीनियरों के योगदान का उल्लेख करते हुए उनसे प्रेरणा लेने पर बल दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. (डॉ.) पी. के. सिंह, डॉ. कमलेश सिंह, डॉ. आशा कुलश्रेष्ठ, डॉ. अजय सिंह, डॉ. अरुणेश श्रीवास्तव, डॉ. वेद कुमार, डॉ. वी. डी. त्रिपाठी, श्री अनुरूप कुमार सिंह, श्री अतुल तिवारी, सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव, सुश्री अनामिका कुमारी, सुश्री रेनू, श्री हिमांशु मिनोत्रा, श्री वरुण सिंह, श्री विवेक मिश्रा, श्री शुजा असकरी, श्री अभिषेक कुमार, श्री राहुल चौरसिया और श्री योगेन्द्र वर्मा शामिल रहे।

इंजीनियर्स डे के अवसर पर छात्रों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता और प्रश्नावली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सहायक प्रोफेसर श्रीमती सुजाता सिन्हा की अगुवाई में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता-छात्र कल्याण डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article