– लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर और आगरा टॉप-10 में शामिल
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत तैयार की जा रही ड्राफ्ट वोटर लिस्ट (draft voter list) को लेकर संभावित डिलीशन के आंकड़े सामने आए हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार शहरी जिलों में मतदाता नाम कटने की संख्या अधिक देखी जा रही है। टॉप-10 जिलों की सूची में लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर और आगरा जैसे बड़े शहरी जिले शामिल हैं।
प्रमुख जिलों के संभावित डिलीशन आंकड़े
लखनऊ: कुल 39.94 लाख मतदाताओं में से लगभग 12 लाख नाम डिलीट होने की संभावना।
प्रयागराज: 46.92 लाख में से करीब 11.56 लाख मतदाता नाम संभावित रूप से कट सकते हैं।
कानपुर नगर: 35.38 लाख में से लगभग 9 लाख नाम डिलीशन की श्रेणी में।
आगरा: 26 लाख में से करीब 8.36 लाख वोट कटने की संभावना।
गाजियाबाद: 28.37 लाख में से लगभग 8.18 लाख नाम चिह्नित।
अन्य जिलों में भी बड़े आंकड़े
इसके अलावा बरेली, मेरठ, गोरखपुर, सीतापुर और जौनपुर जैसे जिलों में भी लाखों मतदाता नामों के संभावित डिलीशन के आंकड़े सामने आए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बड़ी संख्या में नाम एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) जमा न हो पाने के कारण चिह्नित किए गए हैं। शहरी इलाकों में प्रवास, पता बदलना और फॉर्म जमा न होना प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपने नाम की स्थिति की जांच करें और यदि नाम कटने की आशंका है तो निर्धारित प्रक्रिया के तहत आपत्ति/दावा दर्ज कराएं, ताकि अंतिम वोटर लिस्ट में उनका नाम सुरक्षित रह सके।


