फर्रुखाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी नें जनसामान्य को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावे व आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मतदाता सूची पुनरीक्षण को प्रभावी बनाने के लिए 25 जनवरी 2026 (रविवार) को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दिन सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) निर्धारित समय में उपस्थित रहेंगे।
निर्देशों में बताया गया है कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान जो नाम अशुद्ध (Uncollectable) श्रेणी में अंकित किए गए हैं, उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके साथ ही मृतक, स्थानांतरित और डुप्लीकेट प्रविष्टियों को नियमानुसार हटाने की कार्रवाई होगी।
01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अर्ह व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फॉर्म-6, नाम में संशोधन के लिए फॉर्म-8 तथा नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 निर्धारित प्रारूपों में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराएं। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अभियान के दौरान विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here