शिप्रा नदी में कार गिरने से बड़ा हादसा

0
19

– एक पुलिसकर्मी का शव बरामद, सब-इंस्पेक्टर और महिला कॉन्स्टेबल लापता

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बड़नगर रोड पर बने शिप्रा नदी के बड़े पुल से पुलिसकर्मियों की कार अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि सब-इंस्पेक्टर और महिला कॉन्स्टेबल अब भी लापता हैं।
जानकारी के अनुसार, उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और कॉन्स्टेबल आरती पाल शनिवार देर शाम एक केस की जांच के सिलसिले में उज्जैन आए थे। लौटते समय शिप्रा पुल के पास उनकी कार का संतुलन बिगड़ा और वाहन सीधे नदी में जा गिरा। घटना के बाद से ही तीनों लापता थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नगर निगम और होमगार्ड की टीमें मौके पर पहुंचीं। रविवार सुबह गोताखोरों की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया। कार के अंदर से थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद हुआ। जबकि सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल की तलाश अभी भी जारी है।
प्रत्यक्षदर्शी अमन गोयल के मुताबिक, गणेश विसर्जन की वजह से घाट पर भारी भीड़ थी और पुल पर कोई बेरिकेडिंग नहीं थी। तभी तेज रफ्तार में आई कार पिलर से टकराकर सीधे नदी में जा गिरी।
तेज बहाव और लगातार बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। रामघाट और आसपास के मंदिर जलमग्न हो जाने के कारण रेस्क्यू अभियान में कई कठिनाइयां आ रही हैं।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं और लापता पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है।
इस हादसे से पूरे पुलिस महकमे और उज्जैन क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here