27 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

हर घर तिरंगा अभियान के तहत गायन, चित्रकला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

Must read

– मलिहाबाद में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन

लखनऊ: राज्य संग्रहालय लखनऊ (State Museum Lucknow), संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से “हर घर तिरंगा” अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) के द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को सिद्धार्थ ग्लोबल विद्यालय, मलिहाबाद में ब्लॉक स्तरीय भाषण, गायन, चित्रकला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 15 विद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह आयोजन मंत्री जयवीर सिंह की प्रेरणा, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग मुकेश कुमार मेश्राम के मार्गदर्शन और राज्य संग्रहालय की निदेशक डॉ. सृष्टि धवन के निर्देशन में हुआ। प्रतियोगिताएं तीन वर्गों प्राइमरी, जूनियर और सीनियर में आयोजित की गईं, जिनका विषय “हर घर तिरंगा” और “स्वतंत्रता दिवस” रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद सिंह, प्रधानाध्यापिका रुचि कोहली और सहायक निदेशक डॉ. मीनाक्षी खेमका ने दीप प्रज्वलन कर किया। आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी पद्मशेखर और स्वतंत्र श्रीवास्तव ने समन्वयक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने देशभक्ति गीतों, प्रेरक भाषणों और रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता सेनानियों का रूप धारण कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में फोटो अधिकारी शारदा प्रसाद, प्रीति, डॉ. अनीता चौरसिया, शशिकला राय, राहुल सैनी, सतपाल शर्मा, सुरेश कुमार रावत, परवेज खान और अनुराग द्विवेदी का विशेष योगदान रहा। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, सांस्कृतिक जुड़ाव और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था, जो पूरी तरह सफल रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article