मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र के इस्लामनगर धीमरी रोड पर रविवार देर रात गैस सिलेंडर में लीकेज के बाद आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी रिजवान की पत्नी ने जब रसोई में पानी गर्म करने के लिए गैस जलाने हेतु माचिस जलाई, तभी सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते रसोई में आग भड़क उठी और धू-धू कर जलने लगी। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर दमकल कर्मी तुरंत पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में रसोई का राशन, मसाले और बर्तन जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।





