यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जनपद की लोकप्रिय सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था सेवा पांचाल नगरी इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है। यह समारोह 5 सितंबर को कमालगंज थाने के सामने स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक श्री अनुपम अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव और डॉ. शालिनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। संस्था के संस्थापक राहुल वर्मा ने सभी शिक्षकों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
राहुल वर्मा ने कहा, हमारे देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है, लेकिन युवाओं का भविष्य शिक्षकों के हाथों में है। जैसी शिक्षा युवा प्राप्त करेंगे, हमारा देश भी उसी प्रकार का बनेगा। देश के सकारात्मक विकास के लिए विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ही जरूरी स्तंभ हैं। संस्था इस आयोजन के माध्यम से समाज में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करेगी। समारोह में भाग लेने वाले शिक्षकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।