फर्रुखाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय संचालन और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर सख्त आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद के समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों का संचालन प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक किया जाएगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षण कार्य से जुड़े समस्त कर्मचारी प्रातः 8:45 बजे तक अनिवार्य रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस अवधि में शिक्षक विद्यालय में रहकर शिक्षण कार्य, मूल्यांकन कार्य एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को संपादित करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि यदि कोई शिक्षक या शिक्षण कर्मी निरीक्षण के दौरान प्रातः 8:45 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच विद्यालय में अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसे अनुपस्थित मानते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारी की स्वयं की होगी।
आदेश में यह भी कहा गया है कि विद्यालयों में समय से उपस्थिति और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।




