लखनऊ। कई महीनों से तबादले की प्रतीक्षा कर रहे प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है।
प्रदेश सरकार ने 1641 शिक्षकों के ऑफलाइन तबादलों को मंजूरी दे दी है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने देर रात आदेश जारी किया।
यह तबादले इसी सत्र में लागू किए जाएंगे, जिससे शिक्षण व्यवस्था में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।
प्रदेशभर के शिक्षक इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं।
कई जिलों में स्थानांतरण के लिए जून से प्रक्रिया लंबित थी, जिससे शिक्षकों में असंतोष था।
शिक्षक संगठनों ने इसे सरकार का “संतुलनकारी फैसला” बताया है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि “शिक्षक लंबे समय से परिवारों से दूर रहकर सेवा दे रहे थे, अब उन्हें राहत मिलेगी और शिक्षण कार्य में स्थिरता आएगी।”
शासन स्तर पर यह कदम शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और जिलों में शिक्षक वितरण को संतुलित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




