लखनऊ| पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है। 17 सितंबर को थाने के सामने ही एक सिक्योरिटी गार्ड से बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया।
पीड़ित गार्ड ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस को दी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। नतीजा यह हुआ कि पीड़ित भटकता रहा, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि अगर थाने के सामने ऐसी वारदात हो सकती है और पुलिस एफआईआर तक दर्ज न करे, तो फिर आम लोगों की सुरक्षा की गारंटी कैसे दी जा सकती है?
फिलहाल मामले के तूल पकड़ने के बाद अब आलाधिकारी इस घटना की जांच की बात कह रहे हैं। परंतु यह मामला पुलिस की संवेदनशीलता और जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।