फर्रुखाबाद: श्री रामलीला मंडल सरस्वती भवन (Saraswati Bhawan) एवं प्रमुख साहित्यिक संस्था अभिव्यंजना के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम काव्य उत्सव (Shri Ram Kavyotsav) का आयोजन 6 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे से सरस्वती भवन के प्रांगण में होगा। कार्यक्रम की संयोजक प्रीति पवन तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिव ओम मुंबई करेंगे। यह कार्यक्रम मंडल की संरक्षक डॉक्टर रजनी शरीर के संरक्षण में होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि ब्रिज किशोर सिंह किशन, नरेंद्र श्रीवास्तव महेशपाल सिंह महेश पाल सिंह उपकारी, डॉ राजेश हजेला , कवि एवं पत्रकार उपकार मणि उपकार, निमिष टंडन, उत्कर्ष अग्निहोत्री, एवं स्मृति अग्निहोत्री काव्यपाठ करेंगी। उन्होंने कहा कि श्री राम काज में अपना यह पहला प्रयास है जिसमें सभी लोगों से सहयोग प्रतीक्षा है। उन्होंने सभी भक्तों से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील अपील की है।


