27.4 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

नगर के मंदिरों में धूम धाम से मना श्रीराधा रानी का प्राकट्योउत्सव

Must read

फर्रुखाबाद: पांचाल क्षेत्र फर्रुखाबाद छोटी काशी जहां गली-गली कुचे में में श्रीराधा रानी का प्राकट्‌य उत्सव (Shri Radha Rani Prakatyotsav) बड़ी धूम-धाम के-साथ मनाया गया। श्रीराधामाधव मंदिर, गान्धी कूंचा, श्रीराधा शक्ति श्याम मंदिर लोहई रोड श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री गोपीनाथ मंदिर खतराना, ठकुरव्दारा श्रीराधा कृष्ण मंदिर धुमना बाजार महाकाल मंदिर, श्रीराधाकृष्ण मंदिर (लक्ष्मी (लक्ष्मीनरायन मंदिर (temples) आदि में प्रातः काल मंगला-दर्शन के साथ आरती प्रसाद एवं अभिषेक किया गया।

श्रीराधामाधवमन्दिर घमंडी कुचा में भागवताचार्य गोस्वामी ने बेद‌ मंत्र स्वाति वचन राधा सहस्त्रनाम, राधा कटाक्ष के पाठक द्वारा अभिषेक किया गया इसके पश्चात दिव्य एवं भव्य शृंगार के साथ महिला मंण्डल द्वारा बधाई गीत गाए।वैदिक मंत्रों, स्वस्ति वाचन, राधारानी की स्तुति राधा सहस्त्रनाम-श्रीराधा शक्ति श्याम मंदिर एवं अन्य मन्दिरों में-राधा रानी के श्लोकों के द्वारा राधा रानी की डॉ० मनोज महरोत्रा, सोनू पण्डित गिरधार अग्रवाल, विनोद अग्निहोत्री सुरेन्द्र सफ्फड़, जितेन्द्र अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, ने विधिवत पंचामृत से अभिषेक किया महिला मण्डल, द्वारा युगल सरकार प्रेमामृत संकीर्तन मंडल द्वारा सौहर गीत गा कर राधा रानी का उत्सव मनाया।

गीत गा कर उत्सव मनाया गया। ” तीनों लोकों से न्यारी, राधा रानी हमारी; ब्रह्मा-विष्णु-शंकर जी आरती उतार” “राधा रानी की जय-बरसाने वाली की जयर लालीको को जन्म सुनकर आई, मैया दे दे बधाई बधाई हो बधाई हो, लहंगा भी लूंगी, चुनरी भी लूंगी, नथुनी भी लूंगी, दे दे वधाई, राधा नाम प्राणों से प्यारो है, मेरा जीने का सहारा है” बरसाने वाली की जय राधारानी-महरानी की जय भाज बरसाने में “बजता बनत बधाई कीर मैया के आंगन में शहनाई श्री राधारानी के प्राकट्य उत्सव में अंकुर अग्रवाल, गौस्तुभ अग्रवाल रोहित सफ्फड़, गौरव मित्तल, समर्थ अग्रवाल एवं महिला कीर्तन मंगल-गीत-बधाई-गीत प्रस्तुत करके बरसाने की धूम मचादी।

संकीर्तन मंडल ने राधारानी के प्राकट्‌य उत्सव में दिव्य एवं भव्य सिंगर छप्पन भोग आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर अरुण जालान, पवन अग्रवाल अशोक वर्मा, नीरज पारिख, गौरव अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन संत कवि ब्रज किशोर सिंह किशोर ने किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article