-नगर के बद्री विशाल कॉलेज में हुआ भव्य पूजन व विचार गोष्ठी
फर्रुखाबाद: वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की जयंती पर श्री राजपूत करणी सेना (Shri Rajput Karni Sena) ने नगर के बद्री विशाल डिग्री कॉलेज परिसर में स्थित प्रतिमा का गंगाजल से अभिषेक कर भव्य पूजन व माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर विनय प्रताप सिंह, जिला प्रभारी अरविंद सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बिटाना चौहान, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रतनपाल सिंह राठौर सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने महाराणा प्रताप की वीरता, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप से राष्ट्रप्रेम, स्वाभिमान और बलिदान की प्रेरणा लेनी चाहिए। “महाराणा जैसा पराक्रम और संकल्प आज भी आवश्यक है”, यह संदेश कार्यक्रम के दौरान कई बार दोहराया गया।
कार्यक्रम में धीरेंद्र सिंह फौजी, सीता भदोरिया, आशुतोष राठौर, अंशुल सिंह चौहान, मंजू लता राठौर, वीरेंद्र प्रताप सिंह बिसेन, सुजाता सिंह, यशोदा सिंह, सरोज राठौर, शिव रतन सिंह राठौर, रीता राठौर, मेनका चौहान, और आरोही समिति सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। गोष्ठी का समापन महाराणा प्रताप के जयकारों और राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ हुआ। पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति और गौरव से सराबोर नजर आया।