क्वापरेटिव , व्यापर मंडल व भाजपा नेताओं ने की भागीदारी
फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा महोत्सव (Farrukhabad Youth Festival) समिति द्वारा समिति के सभागार में भारत युवा रत्न, उत्तर प्रदेश ,युवा रत्न फर्रुखाबाद युवा रत्न सम्मान-2025 प्रदान किये गये। कानपुर की श्रेया कुशवाह को समाज कार्य में भारत युवा रत्न सम्मान / फर्रुखाबाद के हर्षित मिश्रा को कराटे में उत्तर प्रदेश युवा रूत्न सम्मान/फर्रुखाबाद के शुभम कुमार को समाज सेवा के लिए फर्रुखाबाद युवा रत्न (Yuva Ratna) सम्मान-2025 प्रदान किये गये। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पं० काली चरण राष्ट्रीय योगा सम्मान हर्ष दुबे को ,श्रीमती शिवप्यारी देवी राष्ट्रीय ग्रीन वृक्ष क्रान्ति सम्मान संजीव गंगवार को प्रदान किये गये।
उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा रत्न सम्मान जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह को, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पं० काली चरण उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा रत्न सम्मान डॉ० कृष्ण मुरारी सचदेवा एवं ओंकार सिंह यादव को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पं० काली चरण राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान डा० कृष्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’ को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पं० काली चरण शैक्षिक सम्मान 2025 के अर्न्तगत मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। हाई स्कूल की परीक्षा में सक्षम दुबे अभित पाठक, राघव अग्रवाल, निमिष हर्षित दीक्षित, कमल कान्त यादव / 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रांशु शैलजा, उत्सव, पार्थ रस्तोगी, प्रियांशी. खुशी, कशिश, शान्या, अमन, मुस्कान, मंतशा, उमरा रईस / बी०ए० में दिव्या. लक्ष्मी, प्रतिष्ठा / बी०एस-सी० में तनीशा चौहान / डी०एल०एड० में विशाल राजपूत को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
समिति के अध्यक्ष डा० संदीप शर्मा ने छात्र-छात्राओं को लगातार अध्ययन करते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी। अध्ययन के साथ साथ सामाजिक कार्य करने का भी आहवान किया। छात्र-छात्राओं के हित में सरकार की चल रही योजनाओं से अवगत कराया। युवाओं द्वारा किये गये वृक्षारोपण कार्यों की प्रशंसा की। रोजी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़, कनोडिया बालिका इण्टर कालेज फर्रुखाबाद सरस्वती विद्या मन्दिर, क०रा०रस्तोगी इण्टर कालेज, स्वामी रामानन्द बालिका इण्टर कालेज, एन०ए०के०पी० इण्टर कालेज फर्रुखाबाद, जवाहर नवोदय विद्यालय, जी०आई०सी० फतेहगढ़, भारतीय डिग्री कालेज फर्रुखाबाद, डी०एन० डिग्री कालेज फतेहगढ़.. बढी विशाल कालेज, सी०पी०बी०एन० कायमगंज के अतिविशिष्ट मेधावियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
शिल्पी सिंह, अवनीत चतुर्वेदी, ऋतु प्रियल, कृषिका जौहरी, बबिता गंगवार, अंकेश कुमार को पर्यावरण जागरुकता के लिए श्रीमती शिवप्यारी देवी ग्रीन वृक्ष क्रान्ति सम्मान-2025 एवं संजीव गंगवार, योगिता गंगवार, शरद नागर, शिल्पी सिंह, रजनेश गंगवार, प्रतिमा गंगवार, मान्या गंगवार, धैर्य गंगवार स्निग्ध तिवारी को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पं० कालीचरन राष्ट्रीय योगा सम्मान 2025 प्रदान किये गये।
अतिथियों आपरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र वर्मा, को आपरेटिव बैंक निदेशक शैलेन्द्र सिंह राठौर, जिला विद्यालय निरीक्षिक नरेन्द्र पाल सिंह. सी० ओ० मोहममदाबाद अजय वर्मा ने छात्रों को अध्ययन कर निरक्षरों को शिक्षित करने की सलाह दी तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अनमोल दीक्षित, संजीव मिश्रा बाबी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी हर्ष दुबे ने व्यवस्था में सहयोग किया। संचालन हर्षित मिश्रा ने किया।


